VIDEO: social media पर चला रहे थे AK 4756 गैंग,पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचे...
Saturday, Feb 11, 2023-01:37 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस (begusarai police) को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी.. जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम (police team) ने सोशल मीडिया(social media) पर 4756 नाम से ग्रुप चलाने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।