भाईचारा यात्रा को लेकर AIMIM का नीतीश पर हमला- अल्पसंख्यक भाइयों को डराने के लिए निकाली गई यह यात्रा

Friday, Aug 04, 2023-01:34 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में इन दिनों सत्ताधारी दल जेडीयू ने भाईचारा यात्रा शुरुआत की हुई है। इस भाईचारा यात्रा में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी नेता शामिल हैं। जेडीयू द्वारा निकाली गई भाईचारा यात्रा पर सियासत भी देखने को मिल रही है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस यात्रा को लेकर बड़ा हमला बोला है।

अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कराने वाले नीतीश कुमार हैं। आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के लिए ही काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यक भाइयों को डराने के लिए उनके द्वारा भाईचारा यात्रा निकाली गई है जबकि नीतीश कुमार के सबसे चहेते नेता राज्यसभा सांसद हरिवंश प्रसाद सिंह राज्यसभा में सभापति के पद पर बने हुए हैं। 

अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार में कई जिलों में मुसलमान पर घटना घटी है। लाचार मुसलमानों को चारा दिखाने के जेडीयू द्वारा यात्रा कराई जा रही है। यह भाईचारा यात्रा नहीं है। मुसलमानों को ठगने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी यात्रा निकाल रही है। बिहार में मुस्लिम परिवार डर और खौफ के बीच में जीने को मजबूर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static