Jitiya Vrat 2025: नहाय- खाय और जिउतिया पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Friday, Sep 12, 2025-04:28 PM (IST)

Jitiya Vrat 2025: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में 13 और 14 सितंबर को आस्था का महापर्व नहाय- खाय और जिउतिया श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा सहित अन्य नदियों, तालाबों और पोखरों में स्नान के लिये उमड़ते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पटना जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की है। सार्वजनिक स्थलों पर विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीमों और रिवर पेट्रोलिंग टीमों की तैनाती की गई है।
पटना जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। जिले के विभिन्न अनुमंडलों में स्थित घाटों को कई सेक्टरों में बांटकर वहां गोताखोरों, नावों, नाविकों और आवश्यक संसाधनों के साथ सात एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्रों के घाटों पर लाइफ जैकेट, रेस्क्यू संसाधनों और गोताखोरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को कोई भी संदेहास्पद गतिविधि या जानकारी मिले, तो वे तुरंत 2437 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234), डायल 112 या जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (0612-2210118) पर संपर्क करें। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।