कटिहार में दर्दनाक हादसा...खेत में मवेशी चरा रहे 3 लोगों को यूं खींच ले गई मौत, मचा कोहराम

Saturday, Sep 06, 2025-05:27 PM (IST)

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी लोग रोज की तरह मवेशियों को सड़क किनारे खाली पड़े खेत खलियानों में चरा रहे थे। इसी दौरान देखते ही देखते आसमान में काला बादल घिर आया। जब तक सभी लोग कुछ समझ पाते तब तक गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी और आसमानी बिजली आ गिरी। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान अखिलेश मंडल, धीरेंद्र मंडल और गोपी मंडल के रूप में हुई हैं। स्थानीय पप्पू कुमार ने बताया कि कि सब कुछ अचानक हो गया,  जब तक लोग संभलते तब तक मौत ने उसे गहरी नींद सुला डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static