CM नीतीश के भरोसेमंद आमिर सुबहानी बन सकते हैं बिहार के नए मुख्य सचिव, राजेश भूषण भी रेस में शामिल

12/26/2021 5:58:31 PM

पटनाः बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी राज्य के नए मुख्य सचिव बन सकते हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी इस रेस में शामिल हैं। दरअसल, 1987 बैच के आईएएस आमिर सुबहानी को तीन पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर को बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण रिटायर हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि अब आमिर सुबहानी को मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। इसे लेकर एक सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी करने की खबर है। वहीं अब तक जो विभाग आमिर सुबहानी के अतिरिक्त प्रभार में थे, वे सारे 1993 बैच के IAS संदीप पौंड्रिक को सौंप दिए गए हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे संदीप पौंड्रिक को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके साथ उन्हें बिहार राज्य योजना पर्षद के प्रधान सचिव और बिहार आपदा एवं पुनर्वास सोसाइटी का परियोजना निदेशक का प्रभार भी सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static