Crime News: मुजफ्फरपुर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Aug 04, 2024-05:40 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधी आए-दिन बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शनिवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसका शव रविवार सुबह एक नाले से मिला है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड सत्यनारायण मंदिर के समीप नाले में युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मिठनपुर थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मुहल्ला निवासी आकाश कुमार (22) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि जहां नाले से शव की बरामदगी हुई है, वहां सड़क पर खून पसरा हुआ था। टूटे हुए ईंट पत्थर गिरे थे।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को जांच के लिये बुलाया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।  मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों को संदेह है कि आकाश की हत्या उसके दोस्तों ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static