Bihar News: सारण में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Friday, Oct 11, 2024-02:37 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपनी बुआ के घर आया हुआ था युवक
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव में अपनी बुआ के घर आया भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी आकाश कुमार (20) दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव निवासी गुड़िया कुमारी (17) गंगा नदी में स्नान करने अपने सहेलियों के साथ गयी थी, जहां वह गहरे पानी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुड़िया की तलाश में जुट गई।