VIDEO: पत्नी के वियोग में High Voltage बिजली पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस ने बचाई जान
Thursday, Sep 18, 2025-03:00 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ गया। करीब डेढ़ घंटे तक वो नीचे नहीं आया। किसी तरह से स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने उसे नीचे उतारा। युवक की पहचान रचियाही गांव निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि पत्नी के मायके जाने के बाद युवक उदास था। इसी बीच भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद राजा थोड़ी दूर बिजली के हाई वोल्टेज खंभे पर वो चढ़ गया। खंभे पर चढ़ने के दौरान गांव वालों की नजर राजा पर पड़ गई थी... मौके पर भीड़ जुटने लगी...