राजगीर में बनेगा विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, जून 2025 तक होगा तैयार

Thursday, Feb 27, 2025-11:14 PM (IST)

पटना: बिहार के खेल और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम, पवेलियन, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा हुई। सचिव ने निर्देश दिया कि काम में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर किसी स्तर पर लापरवाही हुई तो एजेंसी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

40,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम, बीसीसीआई से मिल रही मदद

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।

  • स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल: 72,843 वर्गमीटर
  • दर्शक क्षमता: 40,000
  • मुख्य पवेलियन: पांच फ्लोर का फ्रेम स्ट्रक्चर तैयार, फिनिशिंग जारी
  • निर्माण कार्य पूरा होने की समयसीमा: जून 2025
  • साप्ताहिक निरीक्षण और बीसीसीआई से तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है

महिला कबड्डी विश्वकप और खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी जोरों पर

बैठक में राजगीर खेल परिसर में होने वाले बड़े आयोजनों की भी समीक्षा की गई।
महिला कबड्डी विश्वकप (मार्च 2025): अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन, जिसमें कई देशों की टीमें भाग लेंगी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स 2025: मल्टीपर्पस हॉल का फिनिशिंग कार्य जारी
मल्टीपर्पस हॉल में कबड्डी सहित 5-6 खेलों का आयोजन प्रस्तावित

सचिव ने साफ कहा कि स्टेडियम और खेल अकादमी के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाएगा। इस बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static