घर पर ही चुलाई शराब बनाकर बेचती थी महिला, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारी रेड; तस्कर गिरफ्तार
Sunday, Aug 10, 2025-12:40 PM (IST)

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चुलाई शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के पास से चार लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए रमौली गाव में छापेमारी की गई और चार लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया है। साथ ही महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपने घर पर ही चुलाई शराब बनाकर बेचने का काम करती है।