बेगूसराय में चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला........ लोको पायलट ने सूझबूझता से बचाई जान
Friday, Apr 11, 2025-09:22 AM (IST)

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान देने की कोशिश की।वहीं ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर महिला की जिंदगी बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली यात्री रेलगाड़ी सलौना स्टेशन से गुजर रही थी तभी वहां एक महिला ने अपनी जान देने के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई । वहीं लोको पायलट ने देख लिया, उसने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला और उसकी जान बचा कर एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
बताया जा रहा है कि महिला के पास से मिले आधार कार्ड से पता लगा है कि वह बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की निवासी है। हालांकि महिला द्वारा ऐसा खौफनाक कदम किस वजह से उठाया गया, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया।