मोतिहारी में साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, 60 लाख की राशि गंवाई, जानें कैसे जालसाजों ने फंसाया

Tuesday, Sep 09, 2025-09:59 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में साईबर अपराधियों ने एक महिला शिक्षक से 60 लाख रुपये की ठगी कर ली है। 

पति-पत्नी के बीच के आपसी विवाद का उठाया फायदा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठगी के इस मम्मले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव की महिला शिक्षक नीतू कुमारी ने मोतिहारी के साईबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें तीन वर्षों में 60 लाख रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत की गयी है। नीतू कुमारी का उसके पति से विगत कुछ वर्षों से सम्बंध ठीक नहीं चल रहा है। जब साईबर अपराधियों को जब पति-पत्नी के बीच के विवाद की जानकारी हुई तो अपराधियों ने इसका फायदा उठाने की योजना बनायी। अपराधियों ने आपसी विवाद का हवाला देते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बनकर विगत तीन वर्षों में 60 लाख रुपये की ठगी महिला शिक्षक से की।        

कर्ज लेकर भी भेजे रुपए..... 
मोतिहारी के पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) अभिनव परासर ने बताया कि साईबर अपराधियों ने बिहार समेत पांच राज्यों, बिहार के अररिया एवं पूर्णिया के अलावा बैंगलुरु, असम, उड़ीसा तथा कोलकाता के बैंकों में संचालित खातों में महिला शिक्षक से रुपये मंगाए हैं। यहां तक कि महिला शिक्षक नीतू कुमारी ने कर्ज भी लेकर साईबर अपराधियों को रुपये भेजे हैं। सभी संबंधित बैंक खातों को चिह्नित करने के साथ अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है। शीघ्र ही पुलिस टीम संबंधित स्थानों पर भेजी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static