भागलपुरः शादी समारोह में जा रही कार में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Sunday, Nov 27, 2022-12:10 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में अचानक एक चलती कार में आग लग गई। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, मामला भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे। इसी बीच जगदीशपुर में शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई। इसके बाद कार पर सवार लोग समान लेकर उतर गए। स्थानीय लोग थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते हुए कार को धकेल कर थाना परिसर में ले गए, फिर थाना परिसर में कार में लगी आग को बुझाया गया। बता दें कि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं पहुंची है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।