पटना में कचरे के ढेर में अचानक हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह से जख्मी युवक PMCH में भर्ती
Thursday, Sep 02, 2021-06:31 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कचरे के ढेर में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना पटना के बाढ़ इलाके की है, जहां पर मसूद बीघा निवासी मोहम्मद सोनू प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी मोहल्ले का कचरा चुनकर कबाड़ की दुकान में बेच रहा था। इस दौरान उसके थैले से एक वजनदार सामान निकला। सोनू उस सामान को कीमती समझकर जमीन पर पटकने लगा, जिससे वहां पर धमाका हो गया।
वहीं इस हादसे में सोनू बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके हाथ-पांव खून से लथपथ हो गए। उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।