Bihar News: पटना के प्ले स्कूल के एक शिक्षक पर नाबालिग बच्ची ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, लोगों में भारी आक्रोश
Friday, Oct 04, 2024-02:43 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी प्ले स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक नाबालिग छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
'पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा'
सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोगों ने स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।