मतदान के बीच छपरा में बड़ी साजिश! वोटर लिस्ट से 150 लोगों का नाम गायब, भारी हंगामा।। Bihar Election 2025
Thursday, Nov 06, 2025-12:43 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर जारी मतदान के (Bihar Election First Phase) बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छपरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है।
वोट डालने पहुंचे लोग इसे बड़ी साजिश बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'BLO की लापरवाही के कारण हम वोट नहीं दे पा रहे हैं। सारे डॉक्यूमेंट देने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं है। दूसरी ओर राजद ने लखीसराय में बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के 'मजबूत बूथों' पर वोटिंग की गति को धीमा करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। हालांकि, चुनाव आयोग ने आरजेडी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव को मिला बहन रोहिणी आचार्य का समर्थन, बोलीं- मेरा आशीर्वाद उनके साथ हैं...

