VIDEO: 2.50 लाख रुपए के चक्कर में दोस्त ने कर दिया अपने यार का कत्ल, Police ने जांच के बाद कर दिया कांड का खुलासा

Friday, Oct 10, 2025-03:45 PM (IST)

बेगूसराय: घोर कलयुग के दौर में अब दोस्ती का रिश्ता भी कलंकित हो चुका है। बेगूसराय में एक दोस्त ने रुपए के चक्कर में अपने दोस्त की ही हत्या करवा दी। दरअसल सिंघौल थाने के नागदह गांव के मकई खेत से 7 अक्टूबर को एक युवक का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान बाघा गांव निवासी संतोष महतो के तौर पर की गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस कांड के हर पहलू की बारीकी से जांच की जांच के बाद पुलिस ने संतोष के दोस्त विकास कुमार और उसके साथी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या के वक्त पहना हुआ कपड़ा और हथियार बरामद किया....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static