मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, हथियार सहित अन्य सामान बरामद
Thursday, Jan 20, 2022-06:49 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से 8 पेशेवर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि सूचना के आधार पर जब मुशहरी के रोहुआ में छापेमारी की गई तो वहां 8 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, ये सब समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के गायघाट में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 10 राउंड गोली, 7 मोबाइल, 1 चोरी का मोटरसाइकिल और मादक पदार्थ बरामद किया है।