Bihar Crime: सारण में पुलिस पर हमला करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 23 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Saturday, Aug 31, 2024-09:58 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना पुलिस पर हमला करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि मांझी गढ़ पर गांव निवासी के द्वारा सूचना दी गई कि एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो विवाहिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले देवर और भैंसुर को गिरफ्तार कर थाना ले आ रही थी। इसी दौरान गांव निवासी राजन यादव अपने समर्थकों के साथ आकर गिरफ्तार दोनों लोगों को छुड़ाने का प्रयास करने लगा। जहां से पुलिस उन दोनों को थाना लेकर पहुंची ही थी कि पुन: राजन यादव और उसके समर्थको ने थाना पर हमला कर दोनों लोगों को छुड़ा लिया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने 23 नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही परवेज आलम, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, सिद्धू यादव, सिकंदर अली उर्फ कौशल अली, राजा ठाकुर, सूरज कुमार साह और राजन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static