आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों में अलख जगाने निकले RPF के जवान, जहानाबाद में हुआ जोरदार स्वागत

Tuesday, Aug 02, 2022-06:20 PM (IST)

जहानाबाद: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आरपीएफ के जवान देशवासियों में अलख जगाने निकले हैं। रैली के जहानाबाद जिले में प्रवेश करते ही आरपीएफ के स्थानीय जवानों ने बाइक रैली में शामिल सभी जवानों का जमकर स्वागत किया। इस मौके पर सभी आरपीएफ के जवानों को फूल माला एवं गुलदस्ता देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।


दरअसल, आरपीएफ के जवानों द्वारा पश्चिम चंपारण से शुरू हुई बाइक रैली पूरे बिहार में अलख जगाते हुए 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है। इसी क्रम में देशवासियों के बीच अलख जगाने को लेकर आरपीएफ की बाइक रैली निकाली गई है, जो पश्चिम चंपारण से निकलकर बिहार के विभिन्न जिलों से होकर दिल्ली पहुंचेगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static