भागलपुर में अंतरजिला गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा-कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
Monday, Mar 01, 2021-11:46 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक नताशा गुड़िया ने रविवार को बताया कि इस क्षेत्र में गंगा नदी के भोरंग (सहायक धार) के किनारे किसी अपराधिक योजना बनाने के लिए कुछ अपराधियों के एकत्र होने की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पप्पू मंडल, जिच्छु कुमार, द्वारिका सिंह, नवल सिंह, अखिलेश मंडल एवं बब्लू ठाकुर के रूप में की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों में तीन-तीन भागलपुर तथा मधेपुरा जिलों का रहने वाला है, जबकि एक अपराधी खगड़िया जिले का है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मास्केट, एक देशी कट्टा, 15 कारतूस, सात मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और एक मछली पकड़ने का जाल बरामद किया गया है।