बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 6 हजार किमी. सड़कों का कराया जाएगा निर्माण, टेंडर प्रक्रिया जारी: अशोक चौधरी
Sunday, Aug 25, 2024-05:23 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों मे करीब छह हजार किलोमीटर नए सड़कों का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।
चौधरी ने रविवार को समस्तीपुर परिसदन मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग की पुरानी सड़कों के निर्माण कार्य के लिए विभाग के बजट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से बंद हुई मुख्यमंत्री सेतु योजना पुन: चालू की जाएगी, जिसके तहत प्रदेश के ग्रामीण पथों के 150 मीटर वाली लगभग एक हजार पुलों का भी निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष दूर्गेश राय,नगर जदयू की अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता बनारसी ठाकुर और जदयू के जिला मीडिया प्रभारी अनस रिजवान भी उपस्थित थे।