पूर्णिया में 1338 लीटर विदेशी शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक एवं स्कॉर्पियो जब्त

Friday, Oct 22, 2021-03:31 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर पूर्णिया की ओर आ रहे हैं। सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या-57 पर सघन वाहन तलाशी प्रारंभ किया गया। इसी बीच कसबा एवं जलालगढ़ के बीच अपना ढाबा के निकट एक संदिग्ध ट्रक एवं स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर उक्त वाहन का चालक एवं अन्य व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस बल के द्वारा भाग रहे छह (चालक सहित) व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।

सूत्रों ने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान कुल 1338.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। दोनों वाहन को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static