अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे पटना के ये 6 रेलवे स्टेशन, पर्यटकों के लिए होगी खास सुविधा
Friday, Feb 07, 2025-12:39 PM (IST)
Patna News: केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना (Amrit BharatYojana) के तहत राजधानी पटना के छह रेलवे स्टेशनों (Patna Railway Stations) को हाईटेक किया जाएगा। यह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिसे बाद इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया जाएगा। अमृत भारत योजना में शामिल करने से पहले स्टेशन का सर्वे कर डीपीआर (DPR) तैयार किया जा रहा है।
इन 6 स्टेशनों को किया जाएगा विकसित
दरअसल, इस अमृत योजना के तहत राजधानी के दानापुर पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर और मोकामा सहित 6 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इसकी तैयारी पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू कर दी है। स्टेशनों पर बेहतर पार्किंग की सुविधा होगी। वहीं एसी वेटिंग हॉल, एस्केलेटर, लिफ्ट, वाई-फाई और टिकट काउंटर आदि की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के तरफ से कार्य शुरू कर दिया गया है।
पर्यटकों के लिए होगी खास सुविधा ।। Tourist Information Center
इन स्टेशनों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए कंप्यूटर से लैस पर्यटक सूचना केंद्र (Tourist Information Center) भी उपलब्ध होगा। जरूरत पड़ने पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया भी बढ़ाया जा रहा है।