सारण में संदिग्ध हालत में 6 लोगों की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब से हुई मौत, प्रशासन बना रहा दबाव

Saturday, Apr 30, 2022-05:02 PM (IST)

छपराः बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, एसपी इस घटना से लगातार इनकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में अभी तक 6 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है। नवारत्नपुर गांव में जहरीली शराब पीने से अखिलेश ठाकुर की आंख का रोशनी चली गई थी। जिसका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान गुरुवार की संध्या में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

वहीं परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बयान बदलने की बात कही जा रही है। प्रशासन कह रहा है कि कटहल की सब्जी और चावल खाने से मौत की बात बोलो। जबकि परिजन साफ तौर पर कह रहे हैं कि शराब पीने से मौत हुई है। गांव वालों का कहना कि शराब माफिया धमकी भी दे रहें है और प्रशासन भी। जिससे परिजन भी डरे सहमे हुए हैं। वही लगातार क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत के बाद तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static