सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, 5 किलो 800 ग्राम गांजा किया बरामद, तस्कर फरार

Saturday, Nov 16, 2024-01:42 PM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पांच किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है।

एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि टेहरी बाजार क्षेत्र के सीमा स्तम्भ संख्या 218 के समीप लालमनपट्टी से तस्कर नेपाल से भारत में गांजा पार कराने के फिराक में है। गश्ती के दौरान देखा गया कि लगभग 12: 30 बजे एक व्यक्ति खेत के रास्ते छिपाव करते हुए मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ रहा था। संदेह होने पर गश्ती दल ने उक्त व्यक्ति को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल एवं उस पर लादे सामान को वहीं फेंक कर भागने में सफल हो गया।

सिंह ने बताया कि गश्ती दल द्वारा इलाके की छानबीन की गई। उक्त व्यक्ति के द्वारा फेंके गए बोरे एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। जांच करने पर बोरे से तीन पैकेट में रखा पांच किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजा एवं मोटरसाइकिल को रतनपुरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static