बिहार में ओमीक्रोन के 40 नए मामले, केवल पटना के 6 चिकित्सकों सहित 22 मरीज
Wednesday, Jan 19, 2022-10:10 AM (IST)

पटनाः बिहार में मंगलवार को कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के 40 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमीक्रोन के इन 40 नए मामलों में से 6 चिकित्सकों सहित 22 मरीज पटना के हैं, जबकि मुजफ्फरपुर के 5 और गया के 3, जमुई और खगड़िया से 2-2 और सीतामढ़ी, कैमूर, समस्तीपुर और भागलपुर से एक-एक मरीज है।
वहीं एक अधिकारी ने कहा, "उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भेजे गए थे।'' बिहार में 10 जनवरी को ओमीक्रोन के 27 मामले सामने आए थे।