खुशखबरीः पटना जंक्शन से चलेंगी 4 और स्पेशल ट्रेनें, 9 इंटरसिटी ट्रेनों का होगा नियमित परिचालन

Tuesday, Sep 15, 2020-04:26 PM (IST)

पटनाः कोरोना बंदी के बाद अब रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर ला रहा है। अनलॉक बढ़ने के साथ-साथ ट्रेनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच पटना प्रशासन ने रेलवे से 13 और ट्रेनें चलाने की मांग की है।

दरअसल, अब पटना जंक्शन से चार और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही नौ इंटरसिटी के नियमित परिचालन की तैयारी की जा रही है। अभी तक इन ट्रेनों का शेड्यूल तय नहीं हुआ है। लेकिन एक-दो दिन में अधिसूचना जारी हो सकती है।

ये ट्रेनें चलेंगी-
03218-दानापुर से पटना जंक्शन, पटना साहिब होते हुए मोकामा तक
03261-फतुहा, इस्लामपुर होते हुए बक्सर तक
03211-पटना-गया मेमू स्पेशल जहानाबाद होते हुए गया तक
03340-दानापुर-राजगीर मेमू स्पेशल
02568-पटना से सहरसा
05714-पटना से मोकामा होते हुए कटिहार तक
03243-पटना से गया होते हुए भभुआ तक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static