सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटे 4.50 लाख रुपए
Friday, Feb 25, 2022-09:30 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गढ़ देवी चौक के समीप शुक्रवार को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 4.50 लाख रुपए लूट लिए है।
मिली जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा थाना स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट अपने मोटरसाइकिल से रुपए वसूल कर वापस अपने कार्यालय लौट रहा था। इसी दौरान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गढ़ देवी चौक के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल को हथियार के बल पर रोक कर रूपए से भरा बैग छीन कर तरैया की तरफ भाग निकले।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पीड़ित कर्मी ने घटना की जानकारी मढ़ौरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।