पटना के बेउर जेल के 37 कैदी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

6/29/2022 6:05:21 PM

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित बेउर केंद्रीय कारा के 37 कैदी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह पूर्व विधायक एक कैदी के संक्रमित होने के बाद सामूहिक जांच का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘पूर्व विधायक रणवीर यादव का रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने पर बेउर जेल के सभी कैदियों की जांच के आदेश दिए गए थे। इन कैदियों में से 37 संक्रमित पाए गए हैं।'' वहीं जेल अधीक्षक ने कहा कि पूर्व विधायक इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि अन्य कैदियों को जेल के भीतर एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोविड के 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से आधे से अधिक पटना के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 774 पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static