बिहार में 24 घंटे में मिले 352 नए कोरोना Positive, एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1000 के पार
1/3/2022 9:54:42 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है और पिछले चौबीस घंटे में 352 नए पॉजिटिव मिलने से सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को भी पार कर गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 352 नए पॉजिटिव मिले हैं। पटना में सबसे अधिक 142 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यहां सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 542 हो गई है। इसके बाद सबसे अधिक 277 सक्रिय संक्रमित गया जिले में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में पटना के बाद सबसे अधिक 110 नए संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही जहानाबाद और मुंगेर में 13-13, लखीसराय में 07, जमुई और खगड़िया में 06-06, मुजफ्फरपुर और सहरसा में 05-05, औरंगाबाद बांका और समस्तीपुर में 04-04, भागलपुर, सारण, और वैशाली में 03-03, भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, नवादा पूर्णिया, सीवान और पश्चिम चंपारण में 02-02, बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, किशनगंज, सीतामढ़ी और सुपौल 01-01 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि दो नए संक्रमित अन्य प्रदेश के हैं। राज्य में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1074 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 27 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IPS के बाद अब 11 IAS अफसरों के हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी बने LDA वीसी

दोपहर में सोने से देवी लक्ष्मी हो जाती हैं खफा! आखिर क्यों?

प्रदोष व्रत: इन राशियों वालों को मिलेगा शिव जी से प्यार अपरंपार