सारण में विशेष अभियान के दौरान 320 अभियुक्त गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

Tuesday, Nov 15, 2022-04:14 PM (IST)

छपराः बिहार के सारण जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कुल 320 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में गत 7 से 13 नवम्बर कुल एक सप्ताह के दौरान विशेष अभियान चलाकर कुल 320 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 320 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अलावा देशी कट्टा, कारतूस का खोखा, 10 मोबाइल फोन, 12 मोटरसाइकिल, कार, 22 ट्रक, 51 ट्रैक्टर, लोडर मशीन, दो चाकू, मास्टर चाभी, 2000 किलोग्राम नमक एवं 1887 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया।

संतोष कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला के अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह और पवित्र नदियों में स्नान के दौरान भी सारण पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static