पटनाः नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे 3 युवक, तलाश में जुटी SDRF की टीम
Thursday, Jul 02, 2020-03:46 PM (IST)

पटनाः बिहार मे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर नहाने के दौरान 3 युवक गंगा नदी में डूब गए। इसी बीच मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मामला पटना सिटी के मालसलामी इलाके की है, जहां पर 3 युवक पीरदमरिया घाट पर गंगा स्नान करने गए। इस दौरान पानी के तेज बहाव में पहले 32 वर्षीय रवि बहने लगा। मामा को डूबता देख 18 साल का जितेंद्र और 16 साल का बादल उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे। पानी इतना गहरा था कि तीनों युवक पानी में डूब गए।
वहीं मालसलामी एसएचओ सुदामा सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम नदी में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल तीनों में किसी की भी कोई सूचना नहीं मिल पाई है।