सुपौल में हथियार के साथ 3 कारोबारी गिरफ्तार, दो कट्टा और पांच कारतूस बरामद

10/12/2021 5:43:20 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, एसएसबी के जवानों ने हथियार के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच.के.गुप्ता ने मंगलवार को बताया सोमवार की रात सूचना मिली थी की सीमा स्तम्भ संख्या 220 के समीप छोतही अंसारी टोला, वार्ड संख्या 10 में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। इसी आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थान के निकट घेराबंदी की गई। इस दौरान देखा गया कि तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में वहां बैठे हुए हैं। बल के जवानों को देखते ही तीनों व्यक्ति ने फरार होने की कोशिश की लेकिन जवानों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा।

गुप्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के पास से दो कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद असलम और अरविंद कुमार मेहता के रूप में की गई है। गिरफ्तार कारोबारियों को भापटियाही थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static