विधान परिषद के 24 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, CM नीतीश एवं तेजस्वी सहित ये नेता रहे मौजूद

4/12/2022 10:14:17 AM

पटनाः बिहार में स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 24 सीटों से नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली।विधान परिषद सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पांच और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के एक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के छह, निर्दलीय चार और कांग्रेस के एक नवनिर्वाचित सदस्य हैं।

इन सदस्यों ने ग्रहण की शपथ
शपथ ग्रहण करने वाले 24 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों में संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ पप्पू बाबू, तरुण कुमार, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, राधाचरण साह, भूषण कुमार, कार्तिक कुमार, विनोद जयसवाल, अजय कुमार सिंह, कुमार नागेन्द्र, सौरभ कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेष्वर सिंह, सच्चिदानंद राय, अशोक कुमार एवं अंबिका गुलाब यादव शामिल हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन सुनील कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान पार्षद राबड़ी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

तेजस्वी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई
इस मौके पर नए निर्दलीय विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं निर्दलीय हूं और निर्दलीय कहां जाएगा किसी को नहीं पता। किसी से दोस्ती नहीं है तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है। जिसको जवाब देना था, उसको जवाब सारण की जनता ने दे दिया है।' वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को बधाई दी और कहा, 'जो जनप्रतिनिधि जीत कर आए हैं, पदाधिकारी उनकी सुनते नहीं है। इस सरकार में अफसरशाही हावी हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static