बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2379 नए मामले, पटना में 1407 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

1/7/2022 9:42:32 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2379 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से केवल पटना जिले में 1407 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 73 हजार 745 लोगों की कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में 2379 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पटना जिले में सबसे अधिक 1407 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसके बाद गया में 177, मुजफ्फरपुर में 137, बेगूसराय में 71 और सारण में 52, मधुबनी में 36, वैशाली में 35 और समस्तीपुर में 31 नए मामले सामने आए हैं।


इसी तरह भागलपुर और किशनगंज में 27-27, नालंदा में 25, भोजपुर और दरभंगा में 24-24, जहानाबाद में 23, लखीसराय में 21, मुंगेर में 20, अररिया और कटिहार में 19-19, पूर्वी चंपारण में 18, पूर्णिया और रोहतास में 15-15, औरंगाबाद में 13, बांका और पूर्वी चंपारण में 12-12, अरवल, सीतामढ़ी और नवादा में 10-10, बक्सर, सीवान में नौ, शेखपुरा और जमुई में आठ-आठ, गोपालगंज और सुपौल में चार-चार, कैमूर और मधेपुरा में तीन-तीन, खगड़िया में दो तथा बिहार के बाहर के 25 संक्रमित मिले हैं।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 289 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.56 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई है। इस बीच सिविल व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों, अधिवक्ता लिपिक एवं पक्षकार समेत 98 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। जांच में न्यायालय के 12 कर्मचारियों तथा अधिवक्ता लिपिक एवं पक्षकारों को मिलाकर अन्य सात लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static