बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 2362 नए मामले, 2420 मरीज हुए स्वस्थ

Wednesday, Jan 26, 2022-10:07 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2362 नए मामले सामने आए वहीं इससे अधिक 2420 संक्रमित स्वस्थ हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 50 हजार 134 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 2362 संक्रमित की पहचान की गई। पटना जिले में सबसे अधिक 284 पॉजिटिव मिले। इसके बाद पूर्णिया में 253, समस्तीपुर में 206, पूर्वी चंपारण में 119, मजुफफ्फरपुर में 112 और मधुबनी में 101 संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शेष अन्य जिलों में 100 से कम व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं। बिहार से बाहर 26 व्यक्ति भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

इस दौरान 2420 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 96.69 प्रतिशत हो गई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14770 रह गई है जबकि कल यह संख्या 14832 थी। इस बीच अलग-अलग जिले में चार संक्रमितों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static