सारण में ऑटो रिक्शा से 200 लीटर अवैध शराब जब्त, गाड़ी छोड़कर भागा चालक

Monday, Jun 06, 2022-05:49 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बाजार स्थित ऑटो स्टैंड से सोमवार को पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा के छत पर बनाए गए गुप्त तहखाने से 200 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एकमा थाना क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने वाहन में गुप्त तहखाना बना कर अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पहुंचा रहा है। इस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एकमा पुलिस ने उक्त ऑटो रिक्शा की जब तलाशी ली तो 200 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके का फायदा उठाकर ऑटो रिक्शा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। चालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static