गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, जल्द भेजे जाएंगे जेल

7/19/2022 11:24:32 AM

गोपालगंजः बिहार के मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गोपालगंज जिले में शराब तस्करी के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

गोपालगंज के मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजेश ने अपनी पहचान नई दिल्ली में तैनात एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी के रूप में की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश ने कहा, ‘‘मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग के अधिकारी सीवान-सारण सीमा के पास बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी कर रहे थे। जब उन्होंने राजेश की कार रोकी तो उसने खुद को दिल्ली में तैनात एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी के रूप में पेश किया।'' उन्होंने बताया कि जब अधिकारियों ने उनकी कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से विदेशी निर्मित शराब के आठ कार्टन बरामद हुए।

राकेश ने कहा कि मद्यनिषेध और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छपरा निवासी राजेश और उसके वाहन चालक मुजेंद्र को गिरफ्तार कर शराब की बोतलों के साथ उसका वाहन भी जब्त कर लिया। अधीक्षक ने कहा, ‘‘दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static