Bhagalpur News: अनैतिक कार्य में लिप्त रहने के आरोप में 2 राजस्व कर्मचारी निलंबित

Wednesday, Aug 09, 2023-04:32 PM (IST)

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अंचल में पदस्थापित दो राजस्व कर्मचारी को अनैतिक कार्य में लिप्त रहने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः- बिहार BJP की नई टीम का ऐलान, 17 प्रदेश महामंत्री सहित 38 पदाधिकारियों की सूची जारी


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के बरारी थाना क्षेत्र में विगत दिन पुलिस की कार्रवाई में एक सेक्स रैकेट के पर्दाफाश के दौरान दो राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार और मनीष कुमार पकड़ा गया था। बाद में अनैतिक कार्य में संलिप्तता के मामले में दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि दोनों राजस्व कर्मचारी जिले के कहलगांव अंचल में पदस्थापित है और इस सिलसिले में वहां के अंचल अधिकारी राम अवतार यादव के द्वारा दोनों कर्मचारियों के जेल जाने संबंधी प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः-  Bihar Flood News: नेपाल में बारिश से मोतीहारी में बाढ़ का खतरा, बागमती नदी लाल निशान से पार

सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों राजस्व कर्मचारी को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का निर्देश कहलगांव के अंचल अधिकारी को दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static