Bihar News: गया में 2 नक्सली गिरफ्तार, पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहा था कृष्णा यादव

Sunday, Dec 22, 2024-12:54 PM (IST)

गया: बिहार में गया जिले की पुलिस ने नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्णा यादव तथा नरेश भुइयां उर्फ कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2013 में जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुए संजय यादव की हत्याकांड में शामिल कौशल उर्फ कृष्णा यादव फरार चल रहा था।

आशीष भारती ने बताया कि उक्त घटना में माओवादी नक्सलियों ने एसपीएम नामक संगठन के प्रमुख संजय यादव की हत्या कर उसके लाइसेंसी हथियारों को लूट लिया था। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, हालांकि इस मामले में शामिल अन्य कई माओवादियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों में आएगी कमी
भारती ने बताया कि नरेश भुइयां उर्फ कुंदन जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी रहा है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद डुमरिया थाना में नरेश के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static