खगड़िया में छापेमारी के दौरान 2 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व हथियार बरामद

Monday, Feb 01, 2021-05:51 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात बाइक चोरी की घटना को लेकर धर्मचक गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधी बमबम यादव और राजहंस को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, कारतूस, चोरी की बाइक, एक मोबाइल फोन और 50 लीटर शराब बरामद किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की खगड़िया और बेगूसराय जिला पुलिस को आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में तलाश थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static