रोहतासः न्यायिक अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
Thursday, Mar 16, 2023-10:50 AM (IST)

पटनाः बिहार के रोहतास जिले में रोडरेज के एक मामले में दो न्यायिक अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रिजवान के अनुसार, जिला मुख्यालय सासाराम में दीवानी अदालत में तैनात अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात की है, जब वह देवेश कुमार के साथ अपने निजी वाहन में यात्रा कर रहे थे, जो उसी अदालत में एसीजेएम भी हैं। एक मोटरसाइकिल ने कार को उस समय टक्कर मार दी, जब वह खड़ी थी। जब न्यायिक अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को फटकार लगाई, तो उन्होंने सड़क के किनारे से बांस के डंडे उठाए और उन पर हमला कर दिया।
रिजवान के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग गए। वहीं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका बटुआ भी चुरा लिया, जिसमें 7,000 रुपए नकद थे। इसके बाद प्रसाद ने एक लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दो कथित हमलावरों राजाराम सिंह और शांतनु को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।