बिहार में कोरोना से 19 और लोगों ने गंवाई जान, अबतक 48673 मरीज हुए स्वस्थ

Sunday, Aug 09, 2020-10:14 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 419 हो गई। वहीं पिछले चौबीस घंटे में 2408 पॉजिटिव के ठीक होकर घर लौटने से अबतक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 48673 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक छह लोगों की मौत से यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। वहीं, गया और वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सुपौल और पूर्वी चंपारण में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि विभाग से इस संबंध में विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 2445 संक्रमितों के स्वस्थ होने से अबतक ठीक होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या बढ़कर 48673 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 64.22 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26693 है। राज्य में 75426 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 3992 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 75786 हो गई है। राज्य में अबतक नौ लाख 46 हजार 278 सैंपल की जांच की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static