बक्सर में मनाया गया 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जिलाधिकारी ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

Saturday, Jan 25, 2025-02:58 PM (IST)

बक्सर (संजय उपाध्याय): बक्सर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और नए मतदाता उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। 

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ 
इस अवसर पर बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों और नए मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की अहमियत को समझना और उसे गंभीरता से लेना जरूरी है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बक्सर प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए गए हैं, जिनमें विशेष रूप से स्वीप अभियान शामिल है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 

सभी नए मतदाताओं ने सामूहिक रूप से मतदान की शपथ ली और लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। मतदाता को जागरूक करने के लिए सातवीं क्लास का छात्र ने मतदाता जागरूकता के लिए बहुत सुंदर गीत गाकर लोगों को सुनाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static