बिहार विधानसभा चुनावः प्रथम चरण के लिए 1357 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

Friday, Oct 09, 2020-05:46 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 1357 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण के चुनाव वाली विधानसभा की 71 सीट के लिए एक अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक कुल 1357 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच हो रही है और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। राज्य के जिन 71 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में चुनाव होना है उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया(सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ शामिल हैं ।

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 07 नवम्बर को मतदान कराया जाना है। दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static