बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार, 1754.99 करोड़ की लागत से बनेंगे 1293 स्वास्थ्य केंद्र

7/17/2021 5:30:32 PM

पटनाः बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुद्दढ़ीकरण के लिए 1754.99 करोड़ रुपये के व्यय से 1293 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय सूत्रों ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुद्दढ़ीकरण के लिए 1754.99 करोड़ रुपये के आकलित व्यय पर 1015 स्वास्थ्य उप केंद्र, 228 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैसे 86 प्रखंड जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है वहां इनके निर्माण तथा एनएचएम द्वारा निर्माण किए जाने वाले 50 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के अलावा अन्य कार्य के लिए मॉडल प्राक्कलन के आधार पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन के लिए ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति एवं इंस्टॉल कार्य कराए जाने के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 26 करोड़ 51 लाख 55 हजार 306 रुपए और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 27 करोड़ 56 लाख 82 हजार 746 रुपये कुल 54 करोड़ आठ लाख 38 हजार 52 रुपए व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 में नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रमाण पत्र जारी करने जैसी नई सेवाओं को शामिल किए जाने की मंजूरी दी गई है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग कार्य संचालन नियमावली, 2021 के प्रारूप पर स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में 11 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static