बिहार में 24 घंटे में मिले 125 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 संक्रमितों की मौत

Friday, Jul 16, 2021-09:01 AM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान तीन को छोड़कर शेष पैतीस जिले में कोरोना संक्रमण के 125 नए मामले पाए गए वहीं चार संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 14 जुलाई की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 20 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 125 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पटना जिले में सबसे अधिक 13 तथा भागलपुर, पूर्वी चंपारण और रोहतास में नौ-नौ व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।

इस दौरान 110 संक्रमित कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीत गए हैं। राज्य में पॉजिटिव के सवस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत बनी हुई है। स्वस्थ होने वालों से अधिक पॉजिटिव मिलने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 796 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static