बिहार में आसमान से बरसा कहर: मुजफ्फरपुर में वज्रपात से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
Tuesday, Oct 08, 2024-01:38 PM (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 वर्षीय बच्ची की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बसंतपुर सिंघहा टोला की है। मृतक किशोरी की पहचान अर्जुन खलीफा की 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री राधा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,राधा डोरिया चवर में मक्के का बाल चुनने गई थी जहाँ पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बिजली गिरने से बच्ची के शरीर का कपड़े भी जल गए। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।