पटनाः अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलटी नाव, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, 10 लोगों ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, Apr 13, 2022-06:33 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति नाव के साथ गंगा नदी में डूब गया। नाव में 11 लोग सवार थे, जिसके बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं एनडीआरएफ के द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना जिले के दानापुर की है, जहां पर जरुआ चिश्ती निवासी सत्येंद्र नारायण महतो सहित 11 लोग पुरानी पानापुर में नाव लगाकर सो रहे थे। इसी बीच बुधवार सुबह अचानकर नाव में पानी भर गया। इस हादसे में 10 लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई लेकिन एक व्यक्ति की नाव सहित डूब जाने से मौत हो गई।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और एनडीआरएफ के द्वारा मृतक के शव को तलाशने का काम शुरू किया गया। मृतक के परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static